सर्वोदय महाविद्यालय के वेबसाइट में आपका स्वागत है।
जनपद मुख्यालय से 37 किमी. की दूरी पर स्थित महाविद्यालय रामनगर एवं अम्बेडकर नगर जनपद से जुड़े हुए हजारों गाँवों के छात्र/छात्राओं की उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केन्द्र है क्योंकि 15 किमी. की परिधि में ऐसा कोई भी महाविद्यालय नही है जहाँ छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा मिल सके । विशेष कर विधानसभा क्षेत्र आलापुर की परिधि में बसे हुये ग्रामीण बच्चों की उच्च शिक्षा एक समस्या बनी हुई थी जिसके समाधान एवं निराकरण हेतु ही इस महाविद्यालय की स्थापना की गई है।
प्रबंधक का सन्देश
प्रिय छात्रों,
सर्वोदय महाविद्यालय, शाहपुर, औरावं, अम्बेडकर नगर के ग्रामीणांचल में प्रतिष्ठित इस संस्थान में आप का स्वागत है। देश, समाज एवं व्यक्ति की उन्नति एवं सुख समृद्धि के उच्च शिक्षा एवं अच्छे चरित्र की नितांत आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रख कर ही इस महाविद्यालय की स्थापना सुदूर ग्राम्यांचल शाहपुर,औरावं,अम्बेडकर नगर में इस उद्देश्य को लेकर की गयी जिससे ग्रामीण छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा मिल सके । प्रारम्भ से ही यह महाविद्यालय छात्र/छात्राओं के चरित्र निर्माण एवं शैक्षाणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यहां का प्रत्येक शिक्षक, संस्था के प्रति समर्पित है तथा यहां के विद्यार्थी कर्मठ, समर्पित एवं अनुशासित है। नवीन छात्र/छात्राओं से भी हम सहयोग, अनुशासन एवं लगन की अपेक्षा करते हैं।
विद्यार्थियों के सदुपयोगार्थ- कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, सेमिनार रुम एवं अन्य भवनों को आधुनिक रुप देकर एवं आवश्यक उपयोगी वस्तुओं से सुसज्जित किया गया है।आशा है, आप के परिश्रम एवं शिक्षकों के प्रयास से यह संस्थान इस क्षेत्र में अग्रणीय महाविद्यालय का