महाविद्यालय का संक्षिप्त इतिहास
जनपद मुख्यालय से 37 किमी. की दूरी पर स्थित महाविद्यालय रामनगर एवं अम्बेडकर नगर जनपद से जुड़े हुए हजारों गाँवों के छात्र/छात्राओं की उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केन्द्र है क्योंकि 15 किमी. की परिधि में ऐसा कोई भी महाविद्यालय नही है जहाँ छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा मिल सके । विशेष कर विधानसभा क्षेत्र आलापुर की परिधि में बसे हुये ग्रामीण बच्चों की उच्च शिक्षा एक समस्या बनी हुई थी जिसके समाधान एवं निराकरण हेतु ही इस महाविद्यालय की स्थापना की गई है।
स्थापना की संकल्पना करने मात्र से उद्धेश्य की पूर्ति नहीं हो जाती है अपितु संस्था का नामकरण भी अपना विशेष अस्तित्व रखता है। ऐसी परिस्थिति में एक मर्यादित पुत्रबधू को आदर्श माता-पिता का स्मरण हो जाना स्वाभाविक हो जाता है। परिणाम स्वरुप संस्थापक/प्रबन्धक श्रीमती बदामा देवी जी ने अपने स्वर्गीय श्वसुर श्री राम अवध जी की पुण्य स्मृति में सर्वोदय महाविद्यालय नामक संस्था का श्री गणेश जनपद अम्बेडकर नगर से 37 किमी. पूरब स्थित ग्राम शाहपुर, औरावं में किया ।
महाविद्यालय का उद्घाटन समारोह 26 जनवरी 2014 माननीय त्रिभुवन दत्त पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक / जोनल कोआर्डिनेटर बहुजन समाज पार्टी उ0 प्र0 के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।