कृपया लिंग चुनेंमहिलापुरुषट्रांसजेंडर वर्गसामान्यअनुसूचित जातीअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्ग व्यवसायसरकारी कर्मचारीसरकारी उपक्रमस्वयं कर्मचारीकिसानअन्य आवेदनB.A.B.SC.B.T.C. मैं शपथ पूर्वक उद्घोषित करता/करती हूँ कि- प्रवेश आवेदन-पत्र मैने स्वयं भरा है, जो सत्य हैं। मैं शिक्षण-कक्षों में नियमित रुप से उपस्थित रहूँगा/रहूँगी मैं महाविद्यालय क समस्त देयों का समय स भुगतान करुँगा/करुँगी । मैं संस्था की मर्यादा के विरुद्ध कोई आचरण नहीं करुँगा/करुँगी मैं किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आन्दोलन का रास्ता नहीं अपनाउँगा/अपनाऊँगी मैं पुस्तकालय के नियमों का पालन करुँगा/करूँगी । मैं महाविद्यालय के नियम/अनुशासन के अनुरुप आचरण करुँगा/करुँगी । मैं महाविद्यालय के शिक्षण/प्रशासनिक कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुचाउँगा/पहुचाउँगी ।