शिक्षण विषय़
यह महाविद्यालय डाँ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद से अभिसम्बद्ध, उ.प्र. का सहयुक्त महाविद्यालय है इसमें कला संकाय में, B.A (स्नातक,त्रिवर्षीय पाठ्क्रम), विज्ञान संकाय में B.Sc (स्नातक,त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) एवं B.T.C (सह शिक्षा) की मान्यता प्राप्त है तथा कक्षाएं सुचारु रुप से चल रही हैं। प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है। महाविद्यालय में B.A, B.Sc कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले विषयों का विवरण निम्नवत है। छात्र/छात्राओं से अपेछा की जाती है कि विषयों का चयन सोच समझ कर करें। जबकि B.T.C में प्रवेश राज्य सरकार/डायट के नियमों से प्रवेश परीक्षा एवं काउन्सिलिंग के द्वारा ही की जाती है। बी0टी0सी0 में 100 सीटों की मान्यता प्राप्त है।
कला संकाय (त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम)
प्रथम वर्ष (1st Year) एवं द्वितीय वर्ष (2nd Year) के लिए तीन विषय तथा तृतीय वर्ष में उन्हीं में से दो विषयों का चयन करना होगा ।
- Hindi (हिन्दी)
- English (अंग्रेजी)
- Geography (भूगोल)
- Home Science (गृह विज्ञान)
- Anc.History (प्राचीन इतिहास)
- Sanskrit (संस्कृत)
- Sociology (समाज शास्त्र)
विज्ञान संकाय (त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम)
प्रथम वर्ष (1st Year) एवं द्वितीय वर्ष (2nd Year) के लिए तीन विषय तथा तृतीय वर्ष में उन्हीं में से दो विषयों का चयन करना होगा ।
- Physics (भौतिक)
- Chemistry(रसायन)
- Maths (गणित)
- Zoology (जन्तु विज्ञान)
- Botany (वनस्पति विज्ञान)
सूचना (INFORMATION)
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र/छात्राओं को त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के अन्तर्गत भाग तीन में पर्यावरण विषय उत्तीर्ण करना अऩिवार्य है। अन्यथा उन्हें स्नातक की उपाधि प्रदान नहीं की जायेगी ।
विशेष उपर्युक्त नियमों में आवश्यक परिवर्तन किये जा सकते है तथा उन्हें निरस्त भी किया जा सकता है अथवा डाँ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद /उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नियमों को संशोधित किया जा सकता है।